News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 November 2023
ऑस्ट्रेलिया 6वीं बार विजेता, 2023 वर्ल्ड कप खिताब जीता
अहमदाबाद: क्रिकेट विश्व कप 2023 का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम इंडिया को रविवार को उसके घर में 6 विकेट से मात दी. छठी बार विश्व विजेता बना. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. भारत का 12 साल का इंतजार जारी रहा. 2023 का वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब अधूरा रहा.
भारतीय फैंस के लिए ये मैच निराशा से भरा रहा. टॉस हारकर भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे कंगारुओं ने आसानी से चेज कर दिया. लक्ष्य को 43 ओवर में हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया की और से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाएं. उन्होंने 120 गेंद में 137 रन बनाएं. उनका साथ लाबुशेन ने दिया. मार्नस लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. मिचेल स्टार्क में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसी के साथ पेट कमिंस और जोश हाजलेवुड में 2-2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले, 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीते थे.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा राहुल ने 66 रन बनाए. विराट कोहली ने भी 54 रनों की पारी खली. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए. बुमराह ने 2 विकेट लिए और शमी में 1 विकेट लिया. वही सिराज ने 1 विकेट लिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफ़र शानदार रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत को हराकर उसका दिल तोड़ा था और अब फिर से कंगारुओं ने भारत का दिल तोड़ दिया. भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूट गया.