Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 November 2023

सरकार भारत ब्रांड आटा लांच, 100 मोबाइल वैन हरी झंडी

सरकार Bharat ब्रांड आटा लांच

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रही महंगाई की दरो से उपभोक्ताओं को राहत देने का फैसला किया. सरकार देशभर के लोगों को बेहद कम दामों पर प्याज, दाल और आटा उपलब्ध करायेंगी. सोमवार को देश में भारत आटा नाम के नए ब्रांड की लॉन्चिंग की. केवल 27.5 रुपये प्रति किलो की दर से आटा मिलेगा. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, कपड़ा और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ से गेहूं के आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. Bharat Atta से पहले, भारत सरकार द्वारा अन्य कई खाद्य पदार्थ कम दाम में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

दिल्ली के कर्तव्य पथ से Bharat ब्रांड के तहत गेहूं के आटे की बिक्री शुरू की है. पीआईबी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आटा उत्पाद तीन एजेंसियों के 800 मोबाइल वैन और 2 हजार आउटलेट के जरिए पूरे देश में बेचा जाएगा.

भारत आटा केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी भौतिक और मोबाइल आउटलेट पर उपलब्ध होगा और इसे अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक विस्तारित किया जाएगा. इस योजना के लिए अर्ध-सरकारी और सहकारी संगठनों - केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और एनएएफईडी को खुले बाजार बिक्री योजना के तहत आटा में परिवर्तित करने और Bharat Atta के तहत जनता को बिक्री के लिए पेश करने के लिए 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर 2.5 एलएमटी गेहूं आवंटित किया गया है. एमआरपी पर ब्रांड 27.50 रुपये/किग्रा से अधिक नहीं होगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus