News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 November 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रचार थमा, 17 को मतदान
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थमा. पीएम मोदी, राहुल गाँधी से लेकर शिवराज-कमलनाथ तक दिग्गज नेताओ ने चुनावी सभाए ली रैली की. मतदान के ठीक 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो गया. हालांकि, प्रत्याशी जनता से डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होना है. ऐसे में प्रदेश में आज यानी बुधवार (15 नवंबर) को चुनाव प्रचार का शोर-गुल थम गया. अब प्रत्याशी घर-घर पहुंच कर चुनाव प्रचार करेंगे.
वहीं चुनाव के दौरान दोनों शीर्ष पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया. कई तरह के स्लोगन से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की गई. चुनाव लड़ रहे दलों के नेताओ ने राज्य में घूम घूमकर जनसभाएं, रोड शो करते हुए आरोप-प्रत्यारोप कर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए कई वादे किये. चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेंगा की किस नारे और उम्मीदवार का प्रभाव मतदाओं पर पड़ा.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने जनता से संपर्क किया. चुनाव प्रचार के लिए कई बड़े नेता चुनावी मैदान में प्रचार करते दिखे.
पीएम मोदी (PM Modi) ने 7 दिन प्रचार किया 15 जिलों में 14 रैली, 1 रोड शो किया
अमित शाह 6 दिन प्रचार किया 13 जिलों में 17 रैली, 2 रोड शो.
योगी आदित्यनाथ 4 दिन प्रचार किया 13 जिलों में 14 रैली, 2 रोड शो.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 5 दिन प्रचार 10 जिलों में 10 रैली, 2 रोड शो.
प्रियंका गांधी वाड्रा 6 दिन प्रचार 9 जिलों में प्रचार 10 रैली, 1 रोड शो.
दिग्गज नेताओं सीएम शिवराज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, विष्णु दत्त शर्मा, भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनाव प्रचार में भाग लिया.
प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां सत्ता के लिए मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. मप्र में कम से कम 5,60,60,925 मतदाता-2,88,25,607 पुरुष, 2,72,33,945 महिलाएं और 1,373 तीसरे लिंग के व्यक्ति है यह शुक्रवार 17 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. मप्र में एक चरण में शुक्रवार को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के 2,049 मतदान केंद्रों पर चलेगा.