News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 November 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न, लगभग 77% मतदान दर्ज
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. चुनाव में युवाओं से लेकर 113 साल के बुजुर्ग तक ने मतदान किया. विधानसभा चुनाव में 200 में से 199 सीटों पर लगभग 77 प्रतिशत मतदान हुआ है. हवा में फायरिंग सहित कई छिटपुट घटनाएं दर्ज हुई. मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में हिंसा फायरिंग तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग के प्रयास की घटनाएं भी हुई हैं.
करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के कारण चुनाव टाला गया है. राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर हमला किया गया. भाजपा प्रत्याशी जवाहर सीट पर भी हमला हुआ है. धौलपुर में भाजपा-बसपा समर्थक आपस में भिड़े. सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुर विधानसभा में वोट डाला. मतदान के दौरान कई जगह पर सुरक्षाबल को उपद्रवियों को काबू करने के लिए सख्ती बरतनी पड़ी. एक दर्जन स्थानों पर ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत भी आई, जिन्हें बाद में बदला गया. विभिन्न कारणों से 6 स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया. अब 3 दिसंबर को 1862 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
प्रदेश में हर 5 साल में सरकार बदलने का पुराना रिवाज है. 1993 में स्व.भैरोंसिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आई. 1998 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी. 2003 में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई उस समय कांग्रेस को मात्र 21 सीट मिली. वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी. 2008 में फिर चुनाव हुए तो गहलोत दूसरी बार सीएम बने. 2013 में वसुंधरा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और फिर 2018 में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनी और गहलोत तीसरी बार सीएम बने. पिछले 30 साल में बारी-बारी से गहलोत और वसुंधरा ही सीएम बनते रहे हैं.