News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 October 2023
नवरात्री मेला मैहर, भोपाल मंडल 14 जोड़ी ट्रेन का हाल्ट
मैहर: शारदीय नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोपाल मंडल से गुजरने वली 14 जोड़ी गाड़ियों को मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट देने का निर्णय लिया गया है. नवरात्रि पर्व के अवसर पर मैहर में रविवार से मेला आयोजित होना है. मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाडिय़ों का मैहर स्टेशन पर 15 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023 तक 5 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है.
नवरात्रि मेला को लेकर मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा, ट्रेन लिस्ट, डेट और टाइम टेबल जानिए.
गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 15268/15267 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस, 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस 5 मिनट का हाल्ट लेकर गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगी.
शारदीय नवरात्रि पर्व रविवार से शुरू हो रहा है. इस अवसर पर मैहर में नवरात्रि का मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर गाड़ियों का अस्थाई ठहराव दिया है. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल की ओर से दी गई है.