Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 October 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, बिशन बेदी का निधन

स्पिनर बेदी का निधन

नई दिल्ली: भारत के महान स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का सोमवार को निधन हुआ. क्रिकेट जगत में शोक की लहर छाई. बिशन सिंह ने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को लोधी घाट में अंतिम संस्कार होगा. वे भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक थे.

1970 के दशक में अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को हैरान करने वाले बिशन सिंह ने 22 इंटनरेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. उनका इंटरनेशनल करियर 12 साल का रहा और उन्होंने कई मैचों में भारत को यादगार जीत दिलाई. बेदी ने भारत के लिए कुल 77 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 273 विकेट झटके थे. बेदी को भारतीय टेस्ट इतिहास के बेहतरीन स्पिनरों में माना जाता है. अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 1967 में की थी और उन्होंने आखिरी मैच 1979 में खेला. 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे बेदी के नाम भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी रहा. इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने के बाद बतौर कोच भी काम किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus