News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 October 2023
क्रिकेट विश्व कप 2023, भारत की लगातार 6वीं जीत
लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में रविवार को इंग्लैंड को 100 रन से हराया. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की है. भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है. वहीं, इंग्लैंड की 6 मैचों में यह पांचवीं हार है. इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर आ गई है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला गया.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 230 रनों का पीछा करने उतरी थी लेकिन वह 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह ने 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क वुड को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी को समेट दिया. भारत ने गत विजेता इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया. मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में भी घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव को 2 और रवींद्र जडेजा को 1 सफलता मिली. रोहित के 18 हजार इंटरनेशनल रन पूरे.
भारत की इंग्लैंड पर विश्व कप में 20 साल में यह पहली जीत है. उसे पिछली जीत 2003 में मिली थी. उसके बाद 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई रहा था. वहीं, 2019 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.