News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 October 2023
भारत की पांचवी जीत, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
धर्मशाला: क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की. विराट कोहली टीम के लिए फिर संकट मोचक बने शानदार 95 रनों की पारी खेली. अब तक विजय रथ पर सवार रही न्यूजीलैंड की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड को हराकर भारत का सेमीफाइनल टिकट पक्का. भारत की जीत का सिलसिला जारी है. भारत ने लगातार पांचवीं जीत हासिल कर ली है. विश्व कप 2023 का 21वां मैच था.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 50 ओवर में 274 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने ये लक्ष्य 48 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से इस जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा. उन्होंने 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली. रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. रोहित ने 40 गेंदों में 46 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 33 और केएल राहुल ने 27 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने विश्व कप में अपना पहला मैच खेला. न्यूजीलैंड के डेरिम मिशेल के शतक का अहम योगदान रहा जिन्होंने 130 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पिछली बार विश्व कप में कोई मैच 2003 में जीता था. अब 20 सालों बाद भारत ने फिर से कीवी टीम को हराकर इतिहास को पलट दिया है.
भारत-न्यूजीलैंड मैच टीम
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन