News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 October 2023
क्रिकेट विश्वकप मुकाबला, भारत की अफगानिस्तान पर जीत
नई दिल्ली: क्रिकेट विश्व कप 2023 के मुकाबले जारी. भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. 15 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल किया. रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. विश्व कप में यह भारत की दूसरी जीत है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. भारत का अगला मैच अब 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ है.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 272 रन बनाये. जिसके बाद भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान दिया. इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने कमाल किया औऱ 63 गेंदों पर 131 रन बनाने में सफल रहे. वह वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली 55 रन बनाकर नाबाद रहे. ईशान किशन ने 47 रन की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाये.
टीम खिलाडी
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज