Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 October 2023

मप्र विधानसभा चुनाव 2023, बीजेपी ने 5वीं सूची की जारी

मप्र बीजेपी 5वीं सूची

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शनिवार को अपनी 5वीं लिस्ट जारी की. इस सूची में 94 नामों में से पार्टी ने 92 नामों की घोषणा कर दी है. इस सूची में 12 महिला हैं. चुनाव केंद्रीय समिति की बैठक में शेष 94 नामों पर चर्चा हुई है. इसके बाद ये सूची जारी की गई. गुना और विदिशा से भाजपा ने नाम रोके हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पिछली चार सूचियों में 136 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. पार्टी ने इस सूची में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे समेत 29 विधायकों के टिकट काटे.

बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम घोषित किए हैं. शिवपुरी विधानसभा सीट से यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काट कर देवेंद्र जैन को उम्मीदवार बनाया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट नहीं देकर देवेंद्र जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि यशोधरा उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देकर पहले ही साफ कर चुकी थीं कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी.

बीजेपी अभी तक 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है. वहीं अब 2 सीटें ऐसी हैं जहां पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का एलान होना बाकी है. अब तक आईं पांच सूचियों में बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. वहीं इस बार बीजेपी ने 7 सांसदों को विधानसभा के रण में उतारकर सभी को चौंका दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

किसे कहां से मिला टिकट
शिवपुरी- देवेन्द्र कुमार जैन
बासौदा- हरि सिंह रघुवंशी
कुरवाई- हरी सिंह सप्रे
शमशाबाद- सूर्य प्रकाश मीणा
बीना- महेश राय
दमोह- जयंत मलैया
विजयपुर- बाबूलाल मेवरा
जौरा- सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवार
अम्बाह- कमलेश जाटव
भिंड- नरेन्द्र सिंह कुशवाह
मेहगांव- राकेश सुक्ला
ग्वालियर पूर्व- माया सिंह
ग्वालियर दक्षिण- नारायण सिंह कुशवाह
भांडेर- घनश्याम पिरोनिया
पोहरी- सुरेश राठखेड़ा
कोलारस- महेन्द्र यादव
बमोरी- महेन्द्र सिंह सिसोदिया
अशोकनगर- जजपाल सिंह
मुंगावली- बृजेन्द्र सिंह यादव
टीकमगढ़- राकेश गिरी
जतारा- हरिशंकर खटीक
पृथ्वीपुर- शिशुपाल यादव
निवाड़ी- अनिल जैन
चंदला- दिलीप अहिरवार
बिजावर- राजेश शुक्ला
जबेरा- धर्मेंद्र सिंह लोधी
हटा- उमा खटीक
पवई- प्रहलाद लोधी
रैगांव- प्रतिमा बागरी
नागौद- नागेन्द्र सिंह
अमरपाटन- राखेलावन पटेल
सेमारिया- केपी त्रिपाठी
त्यौंथर- सिद्धार्थ तिवारी
मनगंवा- नरेन्द्र प्रजापति
गुढ़- नागेन्द्र सिंह
चित्रांगी- राधा सिंह
सिंगरौली- रामनिवास शाह
देवसर- राजेन्द्र मेश्राम
धौहानी- कुंवर टेकाम
व्योहारी- शरद कोल
बांधवगढ़- शिवनारायण सिंह
बोहरीबंद- प्रणय पांडे
जबलपुर उत्तर- अभिलाष पांडे
सिहोरा- संतोष बरबडे
मंडला- संपातिया उईके
बालाघाट- मौसम बिसेन
वारासिवनी- प्रदीप जायसवाल
केवलारी- राकेश पाल सिंह
लखनादौन- विजय उईके
तेंदूखेड़ा- विश्ननाथ सिंह
चुराई- लखन वर्मा
बैतूल- हेमंत खंडेलवाल
टिमरनी- संजय शाह
सिवनी-मालवा- प्रेमशंकर वर्मा
होशंगाबाद- सीतासरन शर्मा
पिपरिया- ठाकुर दास नागवंशी
भोजपुर- सुरेन्द्र पटवा
भोपाल दक्षिण-पश्चिम- भगवान दास सबनानी
आष्टा- गोपाल सिंह
नरसिंहगढ़- मोहन शर्मा
व्याबरा- नारायण सिंह
राजगढ़- अमर सिंह यादव
सारंगपुर- गौतम टेटवाल
सुसनेर- विक्रम सिंह राणा
शुजालपुर- इंदर सिंह परमार
कालापीपल- घनश्याम चंद्रवंसी
बागली- मुरली भंवरा
मंधाता- नारायण पटेल
खंडवा- कंचन मुकेश तन्वे
पंधावा- छाया मोरे
नेपानगर- मंजू दादू
बुरहानपुर- अर्चना चटनीस
बडवाह- सचिन बिडला
खरगोन- बालकृष्ण पाटीदार
भगवानपुरा- चंद्र सिंह वाम्कले
सेंधवा- अंतर सिंह आर्य
जोबट- विशाल रावत
सरदारपुर- वेल सिंह भूरिया
मनावर- शिवराम कन्नोज
धार- नीना विक्रम वर्मा
इंदौर-3 - राकेश गोलू शुक्ला
इंदौर-5- महेन्द्र हार्डिया
महू- ऊषा ठाकुर
महिदपुर- बहादुर सिंह चौहान
उज्जैन उत्तर- अनिल कालूहेडा
बडनगर- जितेन्द्र पंड्या
रतलाम ग्रामीण- मथुरालाल डावर
जावरा- राजेन्द्र पांडेय
अलोट- चिंतामणि मालवीय
गरोठ- चंद्रर सिंह सिसोदिया
मानसा- अनिरूद्ध मारू
नीमच- दिलाप सिंह परिहार

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus