Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 October 2023

मध्य प्रदेश चुनाव रैली, प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला

चुनाव प्रियंका बीजेपी हमला

दमोह: मध्य प्रदेश चुनाव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को रैली को संबोधित किया. सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी की सारी गारंटियां दोहराई. बुंदेलखंड में कांग्रेस को बढ़त दिलाने के लिए प्रियंका गांधी की दमोह में चुनावी रैली जारी. विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में दिग्गज नेताओ का दौरा जारी है.

दमोह में प्रियंका बोलीं- सुनहरा दौर आपके घर नहीं पहुंचा, सरकार बनी तो जातिगत जनगणना करवाएंगे. देश के सभी बड़े मीडिया संस्थान, सभी यूनिवर्सिटी और सभी सरकारी संस्थानों में ओबीसी वर्ग और एससी, एसटी वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं है. आपके घरों में और दमोह में आज भी पानी की किल्लत है. लोग बुंदेलखंड से पलायन कर रहे हैं. हमारी गारंटी पर भरोसा करें. कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू की. कांग्रेस की सरकार बनने पर गेहूं का 2600 रुपये और धान का 2500 रुपये समर्थन मूल्य दिया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाने साधे. यदि देश का यह सुनहरा दौर चल रहा है तो आप लोगों के घर क्यों नहीं पहुंचा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब राहुल गांधी ने बुंदेलखंड में आकर 7200 हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज का लाभ आप तक नहीं पहुंचने दिया. भाजपा ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus