News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 October 2023
मध्य प्रदेश माध्यमिक विद्यालयो की अर्धवार्षिक परीक्षा निरस्त
भोपाल: मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत संचालित माध्यमिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा निरस्त कर दी गई है. इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई है. परीक्षा का नवीन टाइम टेबल बाद में घोषित किया जाएगा.
आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते टाइम टेबल बदला गया. अर्धवार्षिक मूल्यांकन सत्र 2023-24 के संबंध में महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है. इस अधिसूचना में राज्य शिक्षा केंद्र ने अर्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए जारी की गई समय सारणी को निरस्त करने के विषय पर आधिकारिक वेबसाइट पर MP Half Yearly Time Table Change 2023 Notification को रिलीज किया है. यह आदेश राज्य शिक्षा केंद्र की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अति महत्वपूर्ण है.
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जारी पत्र में लिखा है कि राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. राशिके/ मूल्यांकन / मुद्रण / 7105-06 भोपाल दिनांक 26.09.2023 के द्वारा समय-सारणी जारी की गई थी. प्रदेश की प्रारंभिक स्तर की कक्षा 4 से 8 की शालाओं में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2023-24 का आयोजन 6 से 18 नवम्बर 2023 के मध्य किए जाना था जो निरस्त किया गया. दिनांक 17 नवम्बर 2023 को विधानसभा निर्वाचन की मतदान तिथि निर्धारित होने से उक्त परीक्षा निरस्त की जाती है.