Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 September 2023

एशियन गेम्स 2023 में भारत कुल 25 पदक जीते

एशियन गेम्स 25 पदक

भोपाल: भारत ने हांगझोऊ 2023 में अब तक 6 स्वर्ण, 8 रजत और 11 कांस्य समेत कुल 25 पदक जीते हैं. मणिपुर की रहने वाली नाओरेम रोशीबीना देवी ने एशियन गेम्स में भारत को एक और मेडल हासिल कराया है. नाओरेम ने अपना यह मेडल अरुणाचल प्रदेश के वुशु खिलाड़ियों न्येमन वांगसू, ओनिलु तेगा, मेपुंग लामगु को समर्पित किया. बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों को चीन ने वीजा देने से इनकार कर दिया था. भारत को 13 साल बाद वूशू में सिल्वर मेडल मिला है. भारतीय शूटर्स ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. यह मेडल 10 मीटर मेंस एयर पिस्टल में मिला है.

एशियन गेम्स घुड़सवारी 25 पदक

भारतीय शूटर्स ने 4, घुड़सवारी में 1, और महिला क्रिकेट टीम ने 1 गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय शूटर्स अब तक 4 गोल्ड मेडल समेत 13 पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा भारत को अब तक 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. भारत की झोली में कुल 25 मेडल, घुड़सवारी में Anush Agarwalla ने कांस्य पदक जीता.

चीन के हांगझोउ में 19वें एशियन गेम्स (Asian Games) खेले जा रहे है. 2018 एशियाई खेलों में भारतीय दल ने 570 सदस्यीय मजबूत दल से 80 पदक अर्जित करके एशियाड में अपना सबसे ज्यादा पदक का रिकॉर्ड बनाया था. पीएम ने पदक जीतने वाले खिलाडियों को बधाई दी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus