Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

07 September 2023

भारतीय एयरफोर्स दस हज़ार फिट पर G-20 का झंडा लहराया

एयरफोर्स G-20 झंडा लहराया

नई दिल्ली: G-20 समिट में शामिल होने राष्ट्राध्यक्षो का पहुंचना शुरू हुआ. काफी दिनों से बैठक के लिए तैयारिया जोरो पर चल रही है. एयरफोर्स ने 10,000 फीट ऊंचाई पर G20 का झंडा लहराया. गुरुग्राम में कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए गए. 3 दिन रहेगा प्रतिबंध दिल्ली में G-20 मीटिंग की वजह से फैसला. देश में 8 से 10 सितंबर (3 दिनों) तक G20 समिट का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिन लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेंगी, बाजार-दुकान नहीं खुलेंगे. समिट में 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे होटलों को बुक किया गया है.

एयरफोर्स G-20 झंडा लहराया

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के आसमान की निगरानी भारतीय वायु सेना द्वारा की जाएगी. लड़ाकू विमानों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. सम्मेलन के दौरान सुखोई एमकेआई 30, राफेल और मिराज 2000 जैसे विमान कॉम्बैट पेट्रोलिंग करेंगे.

हरियाणा में फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है. कर्मचारियों को 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें. कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद हो जाएगी, जो 10 सितंबर तक बंद रहेगी. गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थाओं को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है. कंपनियों के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करने के निर्देश दिए हैं. लोगों से निजी वाहनों की बजाय मेट्रो से सफर करने की अपील की गई है.

G20 समिट वजह से राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली जिले को प्रशासन ने नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है. इस वजह से दिल्ली पुलिस ने इस नियंत्रित क्षेत्र की तरफ जाने वाले कई रास्तों सेवाओं और वहां की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है. G20 की बैठक के दौरान, नियंत्रित क्षेत्र में ऑफिस, दुकानों, गाड़ी की पार्किंग, डीटीसी डीपो को बंद रखने का फैसला किया गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus