Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 September 2023 Updated: Sep. 12

भारत बनाम पाकिस्तान वनडे, भारत 288 रन से जीत

भारत 288 रन से जीत

मुंबई: एशिया कप भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत की शानदार जीत. भारत ने पाकिस्‍तान टीम पर वनडे में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 11 सितंबर 2023 का दिन भारतीय फैंस को हमेशा यादगार रहेगा. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार शतक जड़े. कोलंबो में खेला गया 2023 एशिया कप का यह मुकाबला.

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में पाकिस्तान को 228 रन से धूल चटाई और मुकाबला अपने नाम किया. बारिश के चलते दो दिन से ये मैच काफी प्रभावित रहा. 10 सितंबर को बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था. इसके बाद रिजर्व-डे पर मैच खेलने का फैसला लिया गया. पाकिस्तानी टीम पर विराट-राहुल के बाद कुलदीप ने बरपाया कहर. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी. 11 सितंबर 2023 का दिन भारतीय फैंस को हमेशा याद रहेगा. कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए. पाकिस्तान टीम में नसीम शाह और हारिस रऊफ के चोटिल होने के चलते टीम आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाई और भारत ने 228 रन से मैच जीत लिया.

वनडे इतिहास में रनों के मामले में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही. साल 2008 एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 140 रन से हराया था. इसके बाद कोलंबो में भारत ने आज ये शानदार जीत दर्ज की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus