Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 September 2023

भारत जीत एशिया कप 2023 ख़िताब, श्रीलंका को हराया

भारत जीत एशिया कप 2023

मुंबई: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराते हुए 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर किया और फिर 6.1 ओवरों में मैच जीत लिया. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट झटके. श्रीलंका को 263 गेंद रहते 10 विकेट से रौंदकर भारतएशिया का बॉस बना.

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवरों में बिना विकेट के लक्ष्य को हासिल कर लिया. सिराज का उनका वनडे क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन है. हार्दिक पंड्या को 3 जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला. टीम इंडिया ने मैच में 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना. भारत के ईशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद रहे, शुभमन गिल ने जोरदार बैटिंग की. 2018 में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एशिया का बॉस बना था. यह किसी भी वनडे में बचे हुए गेंद के अलावा विकेट के लिहाज से भी सबसे बड़ी जीत है.

यह 8वां मौका है जब भारत ने एशिया कप अपने नाम किया है. उसने 1984, 1988 , 1990, 1995, 2010, 2016 (टी-20 फॉर्मेट), 2018 और 2023 में खिताब अपने नाम किया. यह गेंदों के अंतर के मामले में उसकी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 263 गेंद शेष रहते यह मैच जीता. इससे पहले उसने केन्या के खिलाफ 2001 में 231 गेंद रहते 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus