News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 September 2023
मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना, चौथी किस्त ट्रांसफर
ग्वालियर: मध्य सरकार ने लाडली बहना योजना लाभार्थियों के खाते में रविवार को राशि ट्रांसफर की. 1.31 करोड़ लाभार्थियों के खाते में चौथी किस्त का पैसा पहुंचा. सरकार ने 1269 करोड़ रुपये की राशि जारी की. ग्वालियर में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान राशि ट्रांसफर की.
लाडली बहना योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 1,000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. अक्टूबर महीने से यह राशि बढ़कर 1250 रु मिलेगी. बता दें कि अगस्त माह में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सरकार ने 250 रुपये अतिरिक्त जारी किए थे. वहीं, मुख्यमंत्री योजना की राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये तक करने के संकेत दे चुके हैं. पिछली बार 1.25 करोड़ लाभार्थियों के खाते में रकम भेजी गई थी. महिलाओं को वित्तीय रूप से मजबूती देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार मार्च 2023 से लाडली बहना योजना चला रही है, जिसके तहत प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाभार्थी महिला के खाते में 1,000 रुपये भेजे जाते हैं.
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से कहा कि तुम्हें कच्चे घरों में ना रहना पड़े इसलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई गई है. राज्य सरकार ने योजना का लाभ पा रहीं महिलाओं के कच्चे घरों को पक्का बनाने का वादा भी किया है. योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को अक्टूबर से 250 रुपये बढ़कर मिलेंगे. दुसरे चरण में उन महिलाओं को भी शामिल किया है, जो पहले परिवार के पास ट्रैक्टर होने के कारण इस योजना के लाभ से वंचित थीं. 21 से 23 साल की विवाहित महिलाओ को भी शामिल किया गया है.