News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 September 2023
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस ने बीजेपी छोड़ी
कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र वोस ने बुधवार को बीजेपी से इस्तीफा दिया. पार्टी पर आरोप लगाया मेरे प्रस्तावों को नजरअंदाज किया गया. पार्टी ने नेताजी के दृष्टिकोण को प्रचारित करने के वादे पूरे नहीं किए. त्यागपत्र में गंभीर आरोप लगाए.
चंद्र कुमार बोस साल 2016 में पार्टी में शामिल हुए थे. बीजेपी की और से वह 2016 में विधानसभा चुनाव और 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े थे. अब बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने कहा, जब मैं भाजपा में शामिल हुआ तो मुझसे वादा किया गया था कि मुझे नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शरत चंद्र बोस की समावेशी विचारधारा का प्रचार करने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. न केंद्र बीजेपी से और बंगाल बीजेपी से मदद मिली. बोस को 2016 में भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था लेकिन 2020 के संगठनात्मक फेरबदल के दौरान पद से हटा दिया गया.