News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 September 2023
मोदी केबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को किया पास
नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी. संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र की पहली बैठक के बाद शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. संसद सत्र 18-22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. कैबिनेट की बैठक 90 मिनट से अधिक समय तक चली. राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इसकी जानकारी दी. कल से नए सदन में संसद की कार्यवाही चलेगी.
प्रह्लाद सिंह मंत्री ने कहा, केवल मोदी सरकार में ही महिला आरक्षण की मांग को पूरा करने का नैतिक साहस था जो कैबिनेट की मंजूरी से साबित हुआ. नरेंद्र मोदी जी को बधाई और मोदी सरकार को बधाई. महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण की गारंटी देता है. 2010 में राज्यसभा द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था. महिला आरक्षण लागू करने की कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से मांग रही है. मंगलवार को इसे सदन में पेश किया जाएगा. अगर यह बिल पास हुआ तो लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएंगी. यदि ऐसा हुआ तो आगामी चुनाव में कई राज्यों का गणित बदला नजर आएगा.
कैबिनेट बैठक में राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, अमित शाह, प्रल्हाद जोशी, एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी और अर्जुन राम मेघवाल सहित केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. इस संसद के 75 वर्ष पूरे हुए. संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन संसद की नई बिल्डिंग का पहला दिन होगा और यह दिन ऐतिहासिक साबित हो सकता है.