News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 September 2023
पीएम मोदी बुदेलखंड सौगात, पेट्रोकेमिकल प्लांट आधारशिला
बीना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. बीना रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया. बुंदेलखंड के इस प्लांट से लगभग 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. 1800 करोड़ रुपए की 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं, जिसमें नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आइटी पार्क 3 और 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट से अनावरण किया. प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया है. मोदी ने इससे पहले सागर जिले में संत रविदास जी के मंदिर का शिलान्यास किया था. मप्र विधानसभा चुनाव से पहले जनता पर सौगातो की बरसात हो रही है.
उद्घाटन के दौरान पीएम बोले - इससे भारत कई चीजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा. प्लास्टिक पाइप, बाल्टी, प्लास्टिक के नल, पेंट, टेबल-कुर्सी आदि में पेट्रोकेमिकल की भूमिका होती है. अब यहां नई-नई इंडस्ट्री आएगी, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करने की पंरपरा लेकर आई है.
उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे.