News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 April 2024
भोजशाला परिसर एएसआई टीम 20वें दिन लगातार सर्वे
धार: भोजशाला (Bhojshala ASI Survey) में बुधवार को 20वें दिन एएसआइ सर्वे टीम ने खोदाई जारी रखी. खोदाई के साथ अकल कुई यानी कूप का लगातार तीसरे दिन सर्वे किया गया. वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई. अब तक खोदाई में मिले अवशेषों पर मार्किंग की गई. जल्द ही इन अवशेषों को परीक्षण के लिए उच्चस्तरीय लैब में भेजा जाएगा. इससे भोजशाला के कालखंड की जानकारी सामने आने में मदद मिलेगी. एएसआइ को 6 सप्ताह में हाई कोर्ट को सर्वे की रिपोर्ट देनी है. समय सीमा के अनुसार 42 दिन में से सर्वे के 20 दिन पूरे हो चुके हैं.
बता दें वाराणसी में ज्ञानवापी की तरह अकल कुई भी एक महत्वपूर्ण व प्राचीन स्थान है. वर्षों पुरानी मान्यता के अनुसार इसका पानी पीने से व्यक्ति की बुद्धि कुशाग्र होती है इसलिए इसे अकल कुई कहा जाता है. आस्थावान लोग यहां से पानी लेकर भी जाते हैं. भोजशाला में आधा वक्त बीत चुका है, लेकिन सर्वे अभी आधा भी नहीं हो पाया है. डिगिंग (उत्खनन) और जीपीएस व जीपीआर तकनीक के साथ ही कार्बन डेटिंग तथा अन्य कई आधुनिक तकनीकों से सर्वे किया जा रहा है. विस्तृत जांच के लिए आने वाले दिनों में साइंटिस्ट भी पंहुचेंगे, जांच के लिए विशेष मशीनें भी आने वाली हैं.
सर्वे में यहां गोमुख मिला था जिसके बाद हिंदू पक्ष ने खुशी जताई. इधर मुस्लिम पक्ष ने कहा कि दरगाह के पास अरबी, फारसी के कई शिलालेख मिले हैं जोकि हमारे दावे की पुष्टि करते हैं.
भोजशाला को हिंदू पक्ष सरस्वती मंदिर बताता है जबकि मुस्लिम पक्ष के अनुसार ये मस्जिद है. हिंदू पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद भोजशाला की सच्चाई जानने यहां वैज्ञानिक सर्वे कराया जा रहा है.