News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 April 2024
दिल्ली शराब नीति घोटाला, सीबीआई के. कविता गिरफ्तार
नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. उनकी दिल्ली राऊज एवेंयू कोर्ट में पेशी होगी. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक देशभर में 245 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है और मनीष सिसोदिया, संजय सिन्हा और विजय नायर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सीबीआई के अधिकारियों ने एक विशेष अदालत से अनुमति लेने के बाद जेल के अंदर के. कविता से पूछताछ की थी. के. कविता से सह-आरोपी के फोन से बरामद व्हाट्सऐप चैट और भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी. आरोप है कि आम आदमी पार्टी (आप) को आबकारी नीति में बदलाव के लिए रिश्वत के तौर पर 100 करोड़ रुपये दिए गए थे. साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी. शराब घोटाले के आरोपी विजय नागर को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये इस ग्रुप से मिलने का आरोप है. उसे यह रकम आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए दी गई थी.
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के..चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में हैं. सीबीआई ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें दिल्ली के राऊज एवेंयू कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी ने 15 मार्च को उन्हें हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. कविता पर गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप हैं.