News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 April 2024
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम नामांकन वापिस, भाजपा में शामिल
इंदौर: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को अपना नामांकन फार्म वापिस लिया. नाम वापस लेकर भाजपा में शामिल हुआ. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला के साथ अक्षय कांति बम ने भाजपा जॉइन की. इंदौर में 13 मई को चौथे फेज में वोटिंग है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा ये कैंडिडेट कैप्चरिंग. 3 निर्दलीय बोले फर्जी साइन कर हमारी नाम वापसी कराई.
इंदौर से उम्मीदवार अक्षय कांति बम के BJP में जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता बोले, मैंने शुरू से ही पार्टी लीडरशिप को चेताया था. हमारे नेताओं को संकेत दिया था कि अक्षय कांति बम को टिकट न दें. मेरे जैसे किसी वफादार पार्टी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाए. मैं अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ूंगा. हालांकि, पार्टी ने सुनवाई नहीं की. नेतृत्व के प्रति नाराजगी जताई है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया. चौहान ने कहा कि पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि उम्मीदवार भी उनके साथ नहीं रहना चाहते.
इससे पहले सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन के समय एक भी प्रस्तावक नहीं पहुंचे. ऐसे में उनका नामांकन रद्द हो गया. इसके बाद सभी उम्मीदवारों ने भी नाम वापस ले लिए. जिसके बाद सूरत में बीजेपी उम्मीदवार का निर्विरोध जीतना तय है. इसी तरह इंदौर में भी कोशिश की गई लेकिन सफल नहीं हुई. अब तक 23 में से 9 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं. अब इस सीट पर बीजेपी के शंकर लालवानी समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.