News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 April 2024
लोकसभा चुनाव 2024, प्रथम चरण 60 प्रतिशत मतदान दर्ज
भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में की 102 सीटों पर कुल 60.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान शाम 6 बजे मतदान का सिलसिला खत्म हो गया. मध्य प्रदेश में 6 सीटो पर 63.25 मतदान हुआ. इसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी शामिल हैं. छिंदवाड़ा में रिकॉर्ड मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में 1625 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हुई.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने अपने-अपने पैतृक गांवों में वोट डाला. राज्य की 2 लोकसभा सीटों और 50 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने मतदान किया. मध्य प्रदेश वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने परिवार के साथ छिंदवाड़ा में मतदान किया.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में किया गया है. बिहार में सबसे कम सिर्फ 46.32 प्रतिशत मतदाताओं ने ही शाम 5 बजे तक वोट डाला. अन्य राज्यों की बात करें तो त्रिपुरा में 76.10, असम में 70.77, पुडुचेरी में 72.84, मेघालय में 69.91, मणिपुर में 68.62, सिक्किम में 68.06, जम्मू कश्मीर में 65.08, अरुणाचल प्रदेश में 63.97, छत्तीसगढ़ में 63.41, लक्षद्वीप में 59.02, अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 56.87, नागालैंड में 55.02, उत्तराखंड में 53.56 और मिजोरम में 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश में 57.54, तमिलनाडु में 62.08, मध्य प्रदेश में 63.25, महाराष्ट्र में 54.85 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. देश के कुल 97 करोड़ वोटरों में से 16 करोड़ 63 लाख मतदाता वोट डालकर अपने अधिकार का प्रयोग किया.
इन 102 सीटों में 73 जनरल, 11 एसटी और 18 एससी के लिए सुरक्षित हैं. पहले चरण में 35.67 लाख ऐसे नए मतदाता है. जो 18 साल का होने पर पहली बार अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में राज्य पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है.