Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 April 2024

एमपी बोर्ड रिजल्ट 8वीं में 87.71, 5वीं में 90.97 फीसदी पास

एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट

भोपाल: राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (आरएसकेएमपी) ने एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के नतीजे घोषित किए.सरकारी स्कूल का 86.22 फीसदी प्रायवेट स्कूल 90.60 फीसदी और मदरसा के 67.40 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है. एमपी बोर्ड 8वीं में 87.71, 5वीं में 90.97 फीसदी पास. मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के नतीजे सुबह राज्य शिक्षा केंद्र सभागार से जारी किए गए. रिजल्ट का लिंक एक घंटे बाद rskmp.in पर एक्टिव कर दिया गया. विद्यार्थी अपना रोल नंबर या समग्र आईडी डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं.

इस वर्ष एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं परीक्षा 2024 में लगभग 24 लाख छात्र उपस्थित हुए, जिसमें कक्षा 5 की परीक्षा में 12 लाख से अधिक और कक्षा 8 में 11 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए. पिछले साल, कक्षा 5 की परीक्षा में कुल 11,79,883 छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें 9,70,701 छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि, कक्षा 8वीं की परीक्षा में 10,66,405 छात्र उपस्थित हुए और 8,11,433 उत्तीर्ण हुए. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर देख सकते है.

5वीं कक्षा में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट से अच्छा रहा है. वहीं 8वीं कक्षा की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी से बेहतर रहा है. इस बार हर छात्र की माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग की गई है. विभाग को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि विद्यार्थियों का कौन सा पक्ष कमजोर है और कहां वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पांचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती हैं. इस साल सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थियों ने भी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में हिस्सा लिया था. प्रदेश में इस वर्ष 1 लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्राइवेट स्कूल है.

कक्षा 8 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिले
नरसिंहपुर: 98.35 फीसदी
अलीराजपुर: 96.62 फीसदी
झाबुआ: 96.42 फीसदी
सीहोर: 96.10 फीसदी
अनुपपुर: 95.95 फीसदी
बड़वानी: 95.11 फीसदी
डिंडोरी: 94.79 फीसदी
मंडला: 94.74 फीसदी
छिंदवाड़ा: 94.69 फीसदी
बुरहानपुर: 93.22 फीसदी

5वीं शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिले
नरसिंहपुर-98.72 फीसदी
डिंडौरी- 98.58 फीसदी
मंडला: 98.31 फीसदी
अनुपपुर: 97.97फीसदी
अलीराजपुर: 97.72फीसदी
छिंदवाड़ा: 97.71फीसदी
सीहोर: 97.56फीसदी
झाबुआ: 97.45फीसदी
शहडोल: 96.35फीसदी
बुरहानपुर: 95.67फीसदी

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus