News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 April 2024
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय घोटाला, 3-3 हज़ार ईनाम
भोपाल: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत और रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा पर भोपाल पुलिस ने 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. इन तीनो पर यूनिवर्सिटी के सरकारी खाते से 19.48 करोड़ रुपए गबन का आरोप है. भोपाल पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है.
पुलिस करोड़ों रुपए की शासकीय राशि लेकर भागे कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त विभाग कंट्रोलर की जांच में जुटी है. सूचना देनेवाले को 3-3 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है. घोटाला उजागर होते है के बाद से ही तीनो आरोपी फरार है.
तीनों आरोपियों के खिलाफ भोपाल के गांधी नगर थाने में करीब 1 माह पहले FIR दर्ज की गई थी. यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. मोहन सेन की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था. तीनों ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के सरकारी खाते से 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. एक आरोपी कुमार मयंक को SIT ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था.