Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

15 April 2024

स्वामी रत्नेश महाराज रामायण कथा, प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ

स्वामी रत्नेश रामायण कथा

गंजबासौदा: कथा वाचक स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा संगीतमय वाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन जारी. कथा श्रवण करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. रामायण कथा 11 से 19 अप्रैल तक नौलखीधाम आश्रम वेत्रवती घाट पर आयोजित की जा रही है. कथा के साथ ही मंदिर में विराट प्राण प्रतिष्ठा समारोह, यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.

स्वामी रत्नेश रामायण कथा बासौदा

स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य की कथा का प्रसारण यूट्यूब, टीवी पर किया जा रहा है. स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य महाराज मीडिया से रूबरू हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. कहा जीवन में तनाव से बचना हो तो, अध्यात्म का दामन पकड़ लो. गंजबासौदा का प्राचीन नाम पहले वासुदेव नगर था, इसका फिर से नामकरण होना चाहिए.

नौलखी आश्रम गंजबासौदा प्राण प्रतिष्ठा

नौलखी आश्रम पर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सीताराम महायज्ञ आयोजित हो रहा है. यज्ञशाला में वेद मंत्रों के बीच वेदियों में आहुतियां दी जा रही है. प्रतिदिन यजमानों के द्वारा 1 लाख 50 हजार आहुतियां वेदियों में छोड़ी जा रही हैं. महाप्रभु जगन्नाथ के अलावा भगवान सीताराम दरबार के साथ-साथ अन्य देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के पहले शहर में नौलखी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी जिसमे करीब 5 हजार महिलाए शामिल हुई थी. कथा स्थल पर बच्चो के लिए मेला आयोजन और श्रद्धालुओ के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है.

नौलखी आश्रम यज्ञ बासौदा

प्राण प्रतिष्ठा के लिए महाप्रभु जगन्नाथ की प्रतिमा उड़ीसा जगन्नाथपुरी से 1200 किलोमीटर पदयात्रा के बाद शहर में लाई गई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus