Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 April 2024

पीएम मोदी ने देश के टॉप 7 ऑनलाइन गेमर्स से की मुलाकात

पीएम ऑनलाइन गेमर्स मुलाकात

नई दिल्ली: पीएम नरेंद मोदी ने देश के टॉप 7 कंटेंट क्रिएटर्स गेमर्स के साथ मुलाकात की. इन गेमर्स के लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर्स और फॉलौअर्स हैं. इसका खास वीडियो शनिवार को रिलीज हुआ. इस आधे घंटे के वीडियो में पीएम मोदी इन फेमस गेमर्स के साथ कई गेम खेलते और उन्‍हें समझने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. पीएम ने VR सेट पहनकर गेम भी खेला. पीएम मोदी ने फेमस ऑनलाइन गेमर्स को अपने घर पर बुलाकर उनसे लंबी बातचीत की.

ऑनलाइन गेमिंग में रुचि रखने और न रखने वाले सभी लोगों को यह वीडियो काफी पंसद आ रहा है. वीडियो में सभी गेमर्स का यह रिएक्‍शन कॉमन था कि जब उन्‍हें पीएम से मिलने के लिए बुलाया गया तो उन्‍हें इस पर यकीन ही नहीं हुआ. पीएम ने इन सभी के साथ राउंड टेबल मीटिंग में गेमिंग के साथ ही भारतीय सभ्यता, ग्लोबल वार्मिग और पर्यावरण से जुड़े वीडियो गेम बनाने पर बात की जिससे समाज में बच्चे बेहतर समझ विकसित कर सकें. भविष्य में ई-गेमिंग उघोग से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बातचीत की.

बता दें कि पीएम मोदी ने जिन टॉप गेमर्स से अपने घर पर मुलाकात की वो हैं नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर इन 7 टॉप गेमर्स के सोशल मीडिया कई प्‍लेटफॉर्म्‍स पर लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर्स और फॅालोअर्स है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus