Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 April 2024

Upsc 2023 रिजल्ट घोषित, आदित्य श्रीवास्तव रैंक वन

Upsc 2023 रिजल्ट घोषित

भोपाल: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव टॉपर बने. वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है. परीक्षा में 1016 कैंडिडेट सिलेक्ट हुए. टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही IPS अफसर है. आदित्य श्रीवास्तव का पिछले साल IPS में सिलेक्शन हुआ था, वह अभी हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

आयोग ने 1016 कैंडिडेट्स इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए चुने हैं. 180 IAS और 200 IPS अफसर बनेंगे. रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, रैंक 4 पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रैंक 5, रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में IPS ट्रेनिंग पूरी कर रहे है. आदित्य श्रीवास्तव ने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल में बीटेक किया. वहां भी वह टॉपर रहे. आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव CAG में ऑडिट ऑफिसर हैं. मां आभा श्रीवास्तव ने बताया कि बेटा बचपन से एक्स्ट्रा आर्डिनरी था.

आदित्य श्रीवास्तव ने रिजल्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है- सपने सच होते हैं. UPSC का ये सफर मैं जिंदगी भर याद रखूंगा और उन लोगों का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा जो मेरे साथ खड़े रहे.

दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से 31 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं. इनमें से 11 लड़कियों का सिलेक्शन हुआ है.

इसमें भोपाल की छाया सिंह ने 65वां स्थान हासिल किया है. भोपाल के सचिन गोयल को 209वीं और समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है. दोनों सगे भाई हैं. सतना की काजल सिंह को 485वीं रैंक मिली है.

यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों में शामिल हुए स्टूडेंट्स upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में 1143 वैकेंसी के मुकाबले 1016 के चयन की लिस्ट जारी की गई है. इन सभी को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विस में सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus