News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 August 2024
रक्षाबंधन उत्साहपूर्वक मनाया गया, राष्ट्रपति, मोदी ने दी बधाई
भोपाल: देश में रविवार को भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन उत्साह के साथ मनाया गया. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश दिया. वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अचानक नागदा में बादीपुरा आजादपुर स्थित लाड़ली बहनों के घर पहुंचे और बंधवाई राखी. मुख्यमंत्री यादव को अपने घर की चौखट पर पाकर लाड़ली बहना आशा बौरासी और अनीता बौरासी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुख्यमंत्री का लाडली बहनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया. सीएम ने ली बहनों के साथ सेल्फ़ी ली.
मुख्यमंत्री डॉ यादव रक्षाबंधन उत्सव को काफी वर्षों से सामूहिक रूप से बहनों के साथ मनाते आ रहें हैं, इस परम्परा को उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जीवित रखा हैं. उन्होंने प्रदेश भर में वृहद स्तर पर लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाएं जाने के साथ लाडली बहनों के खाते में प्रतिमाह डालें जानी वाली 1250 रुपए की राशि के अतिरिक्त शगुन के रूप में 250 रूपये की राशि भी अंतरित की हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सागर पहुंचकर हत्याकांड की पीड़िता से राखी बंधवाई. विश्वास सारंग ने इस बार 12 दिनी कार्यक्रम रखा है. विश्वास सारंग हर साल विधानसभा की एक लाख मतदाता बहनों से राखी बंधवाते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन के एक दिन पहले गृह जिला पहुंच गये थे. उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर दिनभर राखी बंधवाई.
श्रीमती मुर्मु ने अपने संदेश में कहा, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें.