News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 August 2024
चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव तारीख बदली
चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया है. निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में 1 चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है. इससे पहले मतदान 1 अक्टूबर को होना था. अब वहां 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार की वजह से तारीखों में बद्लाव किया गया है. बड़ी संख्या में लोग मतदान के अधिकार से वंचित हो सकते थे. भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने इसकी मांग की थी.
वहीं जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा, पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ऐसा पहली बार नहीं है कि चुनाव आयोग ने तारीखें बदलीं हैं. ऐसा पहले भी हो चुका है.
चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार का हवाला देते हुए शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तारीख 8 अक्टूबर कर दी है. यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की स्मृति में आसोज अमावस्या उत्सव मनाने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है.