Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 August 2024

ग्‍वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, 4000 प्रतिभागी शामिल

ग्‍वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

ग्वालियर: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का बुधवार को आयोजन. कॉन्क्लेव में 4000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. 15 से अधिक राज्यों से निवेशक आए. 8 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए. उज्जैन और जबलपुर समिट का रिकॉर्ड टूट गया है. इनसे जो औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी, उनमें 35 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा. सितम्बर में सागर और अक्टूबर में रीवा में रीजनल इंडस्ट्रीयल मीट का आयोजन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने 1,586 करोड़ रूपए के निवेश की 47 इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन और लोकार्पण किया. 120 इकाइयों को भूमि आवंटन आशय पत्र जारी हुए. इन्‍वेस्‍टमेंट फेसिलिटेशन सेन्‍टर का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र के लिए अनेकों सौगातें दीं. महिलाएं अडाणी ग्रुप की जैकेट फैक्ट्री चलाएंगी. शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम यूनिट घोषणा.

ग्वालियर, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने पशु रक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इसके बाद राजमाता सिंधिया के दर्शन किए. कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री एंदल सिंह कंसाना, मंत्री रामनिवास रावत, मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, मंत्री राकेश शुक्ल, राज्यमंत्री, सासंद, मंत्रीगण, अधिकारी एवं उद्योगपति मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि प्रदेश में 6 स्थानों पर निवेश के लिए क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने निर्देश दिए हैं कि कलेक्टर निवेशकों के लिए एनओसी दिलाने का काम करेंगे, ताकि निवेशकों को दफ्तर-दफ्तर न जाना पड़े. फैक्ट्री बंद होने पर सरकार मजदूरों की जिम्मेदारी लेगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus