News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 August 2024
महिला उद्यमी सम्मेलन, एमएसएमई ₹275 करोड़ ट्रांसफर
भोपाल: महिला उद्यमी सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या-पूजन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया. प्रदेश की 850 एमएसएमई इकाइयों को ₹275 करोड़ ट्रांसफर किए गए. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में महिला उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में 99 इकाइयों का लोकार्पण और 12 इकाइयों का वर्चुअली भूमि-पूजन भी किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में प्रदेश की उद्यमी बहनों की ओर से 7 बहनों ने राखी बांधी और विशाल राखी भी भेंट की गई.
महिला उद्यमी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाएं शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक मानी गई हैं. रानी लक्ष्मीबाई, देवी अहिल्या और रानी दुर्गावती के पराक्रम आज भी प्रेरणा के स्त्रोत हैं. पीएम मोदी ने समाज के लिए महिलाओं की प्रतिबद्धता को पहचानते हुए ही लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की है. राज्य सरकार भी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण उपलब्ध करा रही है.
कार्यक्रम में महिला उद्यमियों की सफलता की कहानियों पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. महिला उद्यमी शिवानी झरिया, कुमुद तिवारी, सीमा मिश्रा ने उद्यमिता के क्षेत्र में उनकी पहल से संबंधित अनुभव साझा किए. प्रदेश में 4,445 में से 2082 स्टार्टअप महिलाओं के है.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप, सांसद आलोक शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए. मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन इंटरप्राइजेज, फिक्की, सीआईआई का इंडियन वूमेन नेटवर्क, लघु उद्योग भारती, डिक्की, बी.आई.सी.बी.आई., पीएचडी चेंबर, बीएनआई और आईएम स्टार्ट-अप संगठन की महिला उद्यमी और पदाधिकारी उपस्थित रहे.