News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 August 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024, अवनि गोल्ड पीएम मोदी बधाई
नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 (paris paralympics 2024) के दूसरे दिन यानी 30 अगस्त को भारत ने तीसरा मेडल जीता है. प्रीति पाल (preethi pal) ने महिलाओं की 100 मीटर (100m T35 race) रेस में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने 14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की. प्रीति पाल ने इतिहास रचा, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं. प्रीती का कांस्य पदक पेरिस पैरालिंपिक में पैरा-एथलेटिक्स से भारत का पहला पदक है. चीन की झोउ जिया ने इस इवेंट में गोल्ड जीता. वहीं चीन की ही गुओ कियानकियान इस इवेंट में सिल्वर जीतने में कामयाब रही. टी35 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस के साथ-साथ सेरेब्रल पाल्सी जैसी समन्वय संबंधी कमियां हैं.
इससे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक में आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा को बधाई दी. शूटर मोना अग्रवाल और एथलीट प्रीति पाल को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अवनि लेखरा ने इतिहास भी रच दिया है, क्योंकि वह 3 पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है.