News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
04 December 2024
हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध, आरएसएस जन आक्रोश रैली
इंदौर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलो का विरोध जारी. मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने जन आक्रोश रैली निकली. इंदौर में RSS की रैली में 2.5 लाख लोग जुटने का दावा. रैली सुबह करीब 10 बजे लालबाग परिसर से शुरू हुई, जहां हिंदू समाज के लोग, संघ के स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता, व्यापारी संगठनों के सदस्य और अन्य सामाजिक संगठन एकत्र हुए. रैली में साधु-संतों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. कर्नाटक, झारखंड, गुजरात और तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों और शहरो में भी प्रदर्शन. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ देश के कई हिस्सों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. ब्रिटिश संसद में भी बांग्लादेश में हिंसा की गूंज सुनाई दी.
बेंगलुरु में हिंदू हितरक्षण वेदिके, चेन्नई में बांग्लादेश हिंदू अधिकार पुनर्प्राप्ति समिति और भोपाल में सकल हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत सभी जिलों में कई व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर विरोध जताया गया. इंदौर में प्रदर्शन में पूर्व मंत्री उषा ठाकुर पहुंचीं. जयपुर में सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. ज्ञापन में बांग्लादेश के हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा की मांग की गई. गुजरात के सूरत में भी लोगों ने प्रदर्शन किया. अगरतला में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में रैली निकाली गई थी.