News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 February 2024
नर्मदा जयंती पर कार्यक्रम, सीएम यादव 191 करोड़ सौगात
नर्मदापुरम: नर्मदा जयंती के मौके पर शहरो में नर्मदा जन्मोत्सव मनाया गया. नर्मदापुरम में सीएम मोहन यादव ने 191 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. यहां उन्होंने जल मंच से मां नर्मदा की विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान मां नर्मदा की महाआरती भी की गई. पूजा के बाद सीएम यादव ने मंच से बड़ी घोषणा भी की. नर्मदापुरम को पवित्र नगरी बनाया जाएगा. शराब और मांस की दुकानों को शहर से डेढ़ किलोमीटर दूर करने की घोषणा की. नर्मदापुरम में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया जाएगा. नर्मदा में नालों के मिलने वाले गंदे पानी को रोकने के निर्माण कार्यों के लिए 15 करोड़ की राशि देने की घोषणा की.
बता दें कि सीएम सबसे पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित संभागीय बैठक में शामिल हुए. इस दौरान बैठक में उन्होंने विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक के बाद सीएम सेठानीघाट पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम नर्मदा जयंती महोत्सव व नगर के गौरव दिवस में शामिल हुए. नर्मदापुरम के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर नर्मदा जन्मोत्सव मनाया गया.
आयोजित कार्यक्रम में विधायकगण डॉ. सीताशरण शर्मा, विजय पाल सिंह और श्री प्रेम शंकर वर्मा, राज्यसभा प्रत्याशी श्रीमती माया नरोलिया और नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव मौजूद रहे. कार्यक्रम में नर्मदापुरम गौरव दिवस पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया.