News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 February 2024
लोकसभा चुनाव 2024, अमित शाह बीजेपी कार्यकर्त्ता सम्मेलन
खजुराहो: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव अभियान जोरो पर. पार्टी का हर नेता चुनाव जीतने के लिए लगा हुआ है. यहां उन्होंने झोली फैलाकर जनता से 29 सीटें मांगी. पहले वो ग्वालियर फिर खजुराहो और उसके बाद भोपाल पहुंचे. कार्यकर्ता सम्मेलन रैली को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा कहा दिग्गी को बोले- कान खोलकर सुन लो. मनमोहन सरकार ने एमपी के लिए 1 लाख 99 हज़ार करोड़ रुपए अपने 10 साल में दिए. मोदी सरकार ने दस साल में 7 लाख 74 हज़ार करोड़ दिये. हमने बंटाधार से विकसित एमपी बनाया है. इस बार BJP 400 पार. देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव के बाद बीजेपी का कॉन्फिडेंस हाई है.
ग्वालियर में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद खजुराहो में बूथ समिति सम्मेलन. शाम को भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन के माध्यम से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों से संवाद किया. उनके साथ मंच पर बूथ समिति पन्ना प्रमुख, अर्ध पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र, नगर केंद्र और ग्राम केंद्र मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) भी मौजूद रहे.