Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 February 2024

एम्स भोपाल में ड्रोन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया

एम्स ड्रोन सफल परीक्षण

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल एम्स (All India Institute of Medical Sciences) ने मंगलवार को ड्रोन का सफलतापूर्वक ट्रायल किया. अब प्रदेश के हर इलाके में दवाई की सप्लाई की जा सकेंगी. ड्रोन की मदद से त्वरित और सुरक्षित तरीके से दवाइयां पहुंचाई जा सकेगी. एम्स में ट्रॉमा और इमरजेंसी ब्लॉक की छत पर दो ड्रोन स्टेशन बनाए गए हैं, जिनका आकार टेनिस कोर्ट जैसा है. इसका प्रयोग इमरजेंसी में किया जाएगा. भोपाल एम्स ने कहा है कि इसके लिए मरीजों को कोई भुगतान नहीं करना होगा.

भोपाल एम्स की इस पहल के जरिए आम लोगों को फायदा होगा. पूरे प्रदेश में इस तकनीक को लाने का निर्णय लिया गया है. इस पहल के अंतर्गत, भोपाल से 40 किलोमीटर दूर रायसेन के गौहरगंज में पहली बार ड्रोन के माध्यम से दवाई की सफलतापूर्वक सप्लाई की गई है. दवाओं और पैथोलॉजी सैंपल की डिलीवरी की गई है. इसमें एक किलो दवा लोड कर भेजा गया था. उधर से एक मरीज का सैंपल लेकर आया था.

दरअसल ड्रोन के माध्यम से दवाइयों को पहुँचाने के लिए एक विशेष प्रक्रिया होती है. 2 लोग ड्रोन स्थान पर पहुंचकर उसमें दवाइयों को लोड करते हैं और इसे विभिन्न स्थानों में ड्रोप करते हैं. यह सुरक्षित तरीके से और बिना किसी परेशानी के होता है. भारत में निर्मित ड्रोन एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज तक उड़ान भर सकता है. बैटरी की लाइफ लैंडिंग और टेक ऑफ पर भी डिपेंड करता है. हालांकि, यह केवल दिन के उजाले में ही संचालित हो सकता है. स्वास्थ्य सेवा कवरेज बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर और अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus