Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

07 February 2024 Updated: Feb. 09

मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र, राज्यपाल का अभिभाषण

विधानसभा बजट सत्र अभिभाषण

भोपाल: मध्य प्रदेश (MP) की 16वीं विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरु हो गया है. विधानसभा में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangu Bhai Patel) की अगवानी CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav), संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अभिभाषण शुरू किया. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस सदस्यों के हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

राज्यपाल ने अभिभाषण को शुरु करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हमें आजादी के अमृतकाल का साक्षी बनने का अवसर मिला है. चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में केन बेतवा लिंक और चम्बल-सिंध परियोजना मिल का पत्थर साबित होगी. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया. विकसित भारत संकल्प यात्रा में 50 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है. तीर्थस्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आरंभ की जाएगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कुल 9 बैठकें होंगी. 13 दिन चलने वाले सत्र में 2,303 प्रश्न भेजे गए हैं. इनमें 1163 तारांकित हैं. चार स्थगन, 259 ध्यानाकर्षण और 12 अशासकीय संकल्प सत्र के दौरान आएंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus