News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 February 2024
पीएम 11 गोदाम उद्घाटन, 500 गोदाम निर्माण की आधारशिला
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में गोदाम बनाने की योजना को लॉन्च किया. इसके तहत अगले 5 साल में 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 700 लाख मीट्रिक टन अनाज की भंडारण क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे. 11 राज्यों में शनिवार को प्रधानमंत्री ने 11 प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटिज यानी पैक्स (PACS) गोदामों का उद्घाटन किया और इसके साथ ही 500 गोदामों के निर्माण की आधारशिला भी रखी. 18 हजार कंप्युटरीकृत प्राथमिक किसान सहकारी समितियों (पैक्स) का भी उद्घाटन किया.
इस अवसर गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी देश में कुल कृषि उत्पाद का सिर्फ 47 फीसद के भंडारण की क्षमता है, इस योजना के पूरा होने के बाद शत प्रतिशत कृषि उत्पाद की भंडारण क्षमता हो जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि पूरी योजना सहकारिता के माध्यम से लागू किया जा रहा है, जिसमें किसानों की सक्रिय भागीदारी होगी. सरकार ने 10 हजार किसान उत्पादक संघ (एफपीओ) को बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 8 हजार एफपीओ बन भी गए हैं. इन एफपीओ के माध्यम से गांव के छोटे किसान भी उद्यमी बन रहे हैं और अपने उत्पादों का विदेश तक निर्यात कर रहे हैं. इसका लाभ पशुपालकों और मछली पालकों तक हो रहा है. सहकारी समितियों के मधुमक्खी पालन में आने के बाद देश में शहद का उत्पादन 10 साल में 75 हजार मीट्रिक टन से बढ़कर 1.5 लाख मीट्रिक टन हो गया. अगस्त तक सभी पैक्स कंप्यूटरीकृत हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सहकारिता का अलग मंत्रालय बनाकर सरकार कृषि क्षेत्र में बिखरी हुई ताकत को एकत्रित करने का प्रयास कर रही है. लिज्जल पापड़ और अमूल सहकारिता आंदोलन की सफलता की मिसाल है. जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ी हुई हैं.