News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 February 2024
आदिवासी महाकुंभ झाबुआ, पीएम मोदी जनसभा संबोधन
झाबुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झाबुआ के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान रोड शो किया, जहां वह खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे. लोगों ने इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाकार और फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. झाबुआ में आयोजित आदिवासी सम्मेलन को पीएम मोदी ने संबोधित किया. झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार और अलीराजपुर सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लिए करीब 7,550 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी.
पीएम ने कहा मैं झाबुआ लोकसभा चुनाव के लिए नहीं आया हूं, मैं सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी मध्य प्रदेश की जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करने आया है. जनजाति और आदिवासी समाज हमारे लिए केवल वोट बैंक नहीं है. इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 2024 में कांग्रेस का सफाया होना तय है. लूट और फूट कांग्रेस के लिए ऑक्सीजन है. डबल इंजन सरकार कैसे काम करती है, इसका उत्तम उदाहरण मप्र का पूरे देश के सामने है. इस दौरे के जरिये झाबुआ की सीमा से लगे राजस्थान और गुजरात के आदिवासियों को भी साधने का प्रयास किया.
इस दौरान मंच पर मप्र के सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के कद्दावर नेता मौजूद रहे. मप्र में पूर्ण बहुमत में भाजपा की सरकार बनने और शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव की ताजपोशी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी दफा मप्र के दौरे पर पहुचे.