News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 February 2024
पीएम मोदी यूएई में निर्मित पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन
जबलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्धाटन किया. उन्होंने यहां पूजन किया, अक्षर पुरुषोत्तम महाराज को पुष्प चढ़ाए. पीएम मोदी के साथ दुनिया के 1200 मंदिरों में आरती की गई. इसके बाद मंदिर प्रांगण में बने हॉल में मौजूद लोगों को संबोधित किया. अबु धाबी का यह मंदिर 27 एकड़ में फैला है और इसे बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने बनाया है. निर्माण पर 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. पीएम मोदी ने कुछ सप्ताह पहले अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया था.
यह मंदिर पश्चिम एशिया में आकार के हिसाब से सबसे बड़ा है. इस मंदिर के सात शिखर हैं जो 7 अमीरातों का प्रतिनिधित्व करते हैं. मंदिर में खाड़ी देश के लिहाज से ऊंटों की नक्काशी और राष्ट्रीय पक्षी बाज भी पत्थरों पर बना है. यह हिंदू मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के पास बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) की ओर से निर्मित है .
अबू धाबी में निर्मित मंदिर का मध्य प्रदेश के जबलपुर से है गहरा नाता है. अबू धाबी में निर्मित मंदिर के प्रणेता केशवजीवन दास जबलपुर में जन्मे हैं. इनके पिता मणिभाई नारायणभाई पटेल और माता दहिबेन नेपियर टाउन में ही निवास करते थे. स्वामी महाराज ने मैट्रिक तक की शिक्षा जबलपुर के क्राइस्ट चर्च बायज हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की थी.
पीएम मोदी ने कहा- ये मंदिर दुनिया के लिए मिसाल है. इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे भाई शेख जायेद का है. 140 करोड़ भारतीय मेरे आराध्य देव है.
गौरतलब है कि मोदी 13 जनवरी को अबु धाबी पहुंचे थे. भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया था. यहां उन्होंने राष्ट्रपति जायद अल नाह्यान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं की बैठक हुई.