Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 January 2024

अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, दीपो से जगमगाए शहर

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

अयोध्या: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान आज सोमवार को संपन्न हुआ. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार, 22 जनवरी 2024 को 84 सेकेंड्स के शुभ मूहुर्त में जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए उसके बाद आरती की गई. अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी. प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला को चांदी का छत्र अर्पित किया. देशवासी राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा 500 वर्षों से कर रहे थे. आज प्रभु श्रीराम अयोध्या लौट आए. रामनगरी अयोध्या के साथ ही पूरा देश राममय हो चुका है. देशभर में राम ज्योति दीपोत्सव मनाया गया. दीपो और आतिशवाजी से मंदिर-शहर जगमग हुए.

अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा संपन्न मोदी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो चलाया गया है. अयोध्या 10 लाख दीपों से चमकी. रामलला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक, मणिराम दास छावनी समेत 100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलित किए गए. रामनगरी 2500 क्विंटल फूलों से सजाई गई, दीये और रंगोली से सजे घर-आंगन, कभी छावनी सी नजर आती थी. हेलिकॉप्टर से रामनगरी पर पुष्पवर्षा की गई. विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनें. अनुष्ठान को काशी के प्रख्यात वैदिक आचार्य गणेश्वर द्रविड़ और आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निर्देशन में 121 वैदिक आचार्यों ने संपन्न कराया.

प्राण प्रतिष्ठा पूजा-विधि समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संदेश दिया. प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह में देश-दुनिया के VVIPs मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, चंपत राय, लोकप्रिय क्रिकेटर, मशहूर हस्तियां, उद्योगपति, संत और विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सीएम योगी बोले आज जीवन धन्य हो गया. 150 से अधिक परंपराओं के संत-धर्माचार्य और 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तटवासी, द्वीपवासी, जनजातीय परंपराओं की भी उपस्थिति रही.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus