News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 January 2024
भोपाल की सौम्या तिवारी, जूनियर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवार्ड
भोपाल: क्रिकेटर सौम्या तिवारी को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (जूनियर घरेलू) अवॉर्ड मिला है. उन्होंने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विमेंस अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जनवरी 2023 के फाइनल में विनिंग पारी खेली थी. जगमोहन डालमिया ट्रॉफी 2021-22 के लिए मंगलवार रात हैदराबाद में हुए BCCI वार्षिक पुरस्कार-2024 में क्रिकेट सितारों से सजी सेरेमनी में सौम्या ने अवॉर्ड ग्रहण किया.
क्रिकेटर सौम्या तिवारी ने बालिका दिवस पर शहरवासियों को गर्व के पलों का अहसास कराया. सौम्या जूनियर घरेलू क्रिकेट टीम की सदस्य रहीं हैं. उन्होंने ने 6 साल पहले लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था. तब उनके साथ कोई लड़की नहीं थी. वे एक आक्रामक ऑलराउंडर हैं. छठीं क्लास में उन्होंने कोच सुरेश चेनानी के नेतृत्व में अरेरा क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू किया.
सौम्या 2022 में एनसीए द्वारा आयोजित टूनार्मेंट में राजकोट एनसीए की कप्तान थीं. तब पूरे टूर्नामेंट के 10 में से 9 मैच में 1 सेंचुरी, 4 हाफ सेंचुरी के साथ कुल 425 रन बनाए थे. 19 विकेट भी लिए. इसी साल घरेलू श्रृंखला में मध्यप्रदेश की ओर से वूमेन-19 की कप्तानी करते हुए टीम को विजयी बनाने में बैटिंग और बॉलिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर घरेलू टूनार्मेंट में सौम्या को स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने सत्र 2017-18 के लिए भी सम्मानित किया गया था. दक्षिण अफ्रीका में 29 जनवरी की रात में विमेंस अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया. मैच में सौम्या ने विनिंग पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए.
सौम्या रचना नगर निवासी सरकारी कर्मचारी मनीष तिवारी की छोटी बेटी हैं. वे विराट कोहली की फैन है. विराट की तरह ही 18 नंबर की जर्सी पहनती हैं.