Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

31 January 2024 Updated: feb. 01

झारखंड हेमंत सोरेन को जेल भेजा, चंपाई सोरेन चुने गए नेता

झारखंड चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री

रांची: झारखंड की राजनीती में सियासी भूचाल आया. प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने भ्रष्टाचार मामले में हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा. चंपाई सोरेन झारखंड में सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल से मिले. विधायक दल के नेता चंपाई सोरेन (Champai Soren) को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया है. चंपाई सोरेन के सीएम पद पर शपथ लेने की तारीख का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा. शिबू सोरेन के बेहद खास माने जाते हैं चंपाई सोरेन.

बुधवार को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से ऐन वक्त पहले चंपाई सोरेन (Champai Soren) को महागठबंधन विधायक दल का नेता चुना गया था. चंपाई ने गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. उन्होंने 47 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया.

महागठबंधन के विधायक हैदराबाद शिफ्ट किए गए है. पूरे मामले पर बीजेपी ने भी शुक्रवार 2 फरवरी को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है.

हेमंत सोरेन से 7 घंटे पूछताछ, बैठकें और फिर इस्तीफे के बाद गिरफ्तारी. झारखंड में बुधवार को दिनभर ऐसे शह-मात का खेल चला. ED ने सोरेन की BMW और 36 लाख कैश जब्त किया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus