News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 January 2024
10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024, मोदी रोड शो
अहमदाबाद: 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) का 10 फरवरी को भव्य उद्घाटन होगा. जो 10 से 12 जनवरी तक चलेगा. इस समिट का थीम गुजराती संस्कृति पर रखा गया है. जहां मेहमान गुजराती कल्चर से रूबरू होंगे. समिट में आए मेहमानों के लिए पूरी तरह शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार शाम को अहमदाबाद में 3 किमी लंबा रोड शो किया. कार्यक्रम के पहले दिन पीएम मोदी ने ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 में शामिल होने पहुंचे UAE प्रेसिडेंट को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे. अहमदाबाद में पीएम मोदी और UAE के प्रेसिडेंट का स्वागत करने के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर जगह-जगह भारी भीड़ जमा थी. 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
पीएम मोदी सोमवार की रात करीब 8 बजे अहमदाबाद पहुंच गए थे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने किया. पीएम बुधवार को सुबह 10 बजे महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वे दुनियाभर से गुजरात पहुंचे कारोबारियों, निवेशकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ 4 राष्ट्राध्यक्षों के साथ 32 सहभागी देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे गांधीनगर में तैयार हो रही GIFT सिटी में ग्लोबल फिनटेक सीईओ कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और करीब रात आठ बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
भारत के कारोबारियों के अलावा ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चेक रिपब्लिक, मिस्र, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, केन्या, नीदरलैंड, मलेशिया, माल्टा, मोरक्को, नेपाल, नॉर्वे, पोलैंड, वियतनाम, साउथ कोरिया, रवांडा, सिंगापुर, थाईलैंड, उरुग्वे, घाना, तंजानिया और मोजाम्बिक से दिग्गज कारोबारी समिट में शामिल होने आ रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2003 में पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट का शुभारंभ किया था. 2001 में मुख्यमंत्री बनने के करीब 2 साल बाद उन्होंने गांधीनगर में पहली वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी. इस तरह अब पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 20 साल पूरे हो गए हैं.