News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 January 2024
राष्ट्रीय युवा दिवस, सीएम यादव स्कूली बच्चो संग सूर्य नमस्कार
भोपाल: राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 स्वामी विवेकानंद की जयंती जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के स्कूलों में शुक्रवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. राज्य स्तरीय प्रमुख आयोजन राजधानी के शिवाजी नगर स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया. इस कार्यक्रम में करीब 600 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया. प्रदेश के सभी स्कूलों में सुबह 9 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक आकाशवाणी से कार्यक्रम प्रसारित किया गया. स्कूल में बच्चो के साथ मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी सम्मिलित हुए. उन्होंने यहां सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया.
स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के संदेश से किया गया. इसके बाद मध्य प्रदेश गान हुआ. साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश भी विद्यार्थियों को सुनाया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सूर्य नमस्कार, योग व प्राणायाम के फायदे के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर मंत्री राकेश सिंह, राज्यमंत्री कृष्णा गौर और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. आज से 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद जी ने जो घोषणा की थी कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी, आज हम सभी देख रहे हैं कि दुनिया के हर क्षेत्र में भारत की साख बढ़ी है. हम सब देख रहे हैं कि भारत कदम-कदम कई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. आज पृथ्वी से लेकर चंद्रयान तक और गगनयान के माध्यम से आदित्य यानी सूर्य तक भारत अपनी साख और धाक जमा रहा है. आर्थिक, सामाजिक, खेल समेत हर क्षेत्र में भारत का मान-सम्मान बढ़ रहा है.