Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 January 2024

भारतीय सेना में पहली महिला सूबेदार नियुक्त प्रीति रजक

सेना पहली महिला सूबेदार

महू: भारतीय सेना में पहली महिला सूबेदार की नियुक्ति की गई. सेना और देश भर की महिलाओं के लिए एक अभूतपूर्व क्षण है. प्रतिष्ठित ट्रैप शूटर, हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के सम्मानित पद पर पदोन्नत किया गया है, यह पहली बार है कि किसी महिला ने रैंक के भीतर इस तरह का पद संभाला है. प्रीती ने 2022 में चीन में हुए 19वें एशियन गेम्स में ट्रैप वुमन टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जाता था. वो फिलहाल पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की तैयारी के लिए आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU) में ट्रेनिंग ले रही हैं.

सूबेदार रजक ने शुरू से ही असाधारण समर्पण और कौशल का प्रदर्शन करते हुए दिसंबर 2022 में सैन्य पुलिस कोर के साथ सेना में अपनी यात्रा शुरू की. परंपरा और जिम्मेदारी से भरे पद पर उनकी नियुक्ति सशस्त्र बलों के भीतर उनकी उल्लेखनीय यात्रा को रेखांकित करता है.

राष्ट्रीय गौरव की भावना से गूंजते हुए सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, एक दुर्जेय ट्रैप शूटर, हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के सम्मानित पद पर पदोन्नत करने की घोषणा करते हुए भारतीय सेना को बहुत गर्व महसूस हो रहा है. सूबेदार प्रीति की अभूतपूर्व उपलब्धि नारी शक्ति की अटूट भावना का प्रमाण है, जो पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है. इस प्रतिष्ठित पद पर उनकी पदोन्नति देशभर में महत्वाकांक्षी महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम करती है, जो भारतीय सेना के भीतर उपलब्ध असीमित अवसरों को दर्शाती है.

प्रीति ने शूटिंग अनुशासन में हवलदार के रूप में सेना में शामिल होने वाली पहली मेधावी खिलाड़ी के रूप में खुद को प्रतिष्ठित किया. वर्तमान में ट्रैप महिला स्पर्धा में भारत में छठे स्थान पर है. वे कई देशों में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन किया है. इंटरनेशल शूटिंग में ISSF वर्ल्ड कप 2022 कोरिया के चांगवोन में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप इंडिविजुअल टीम में सिल्वर जीता हैं. जर्मनी में 8 मई से 21 जुलाई 2022 चले जूनियर वर्ल्ड कप में अकेले (इंडीविजुअल) टीम में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी दर्ज की है. 11वें इंटरनेशनल शॉटगन शूटिंग कप में फिनलैंड में भारत का नेतृत्व किया. उन्होंने महज 15 साल की उम्र में मध्यप्रदेश खेल अकादमी भोपाल में प्रवेश किया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus