News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 July 2024
सात राज्यों की 13 सीट उपचुनाव संपन्न, 13 जुलाई को नतीजे
भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को उपचुनाव संपन्न हुआ. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार चुनाव हुए हैं. देश की 13 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 78.38 फीसदी मतदान मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुआ है. सभी 121 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम 47.68 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. अब 13 जुलाई को मतों की गिनती होगी.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक करीब 78% मतदान हुआ. यहां पर बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर है, वहीं तीसरा प्रत्याशी गोंगपा का है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच है. कमलेश शाह ने कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद यहां पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम मोहन यादव की साख दांव पर लगी है.
देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीट उपचुनाव संपन्न हुआ. जिन राज्यों में मतदान हुआ है उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है.