News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 July 2024
रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव 17,000 करोड़ रु. के प्रस्ताव पास
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ. 17,000 करोड़ रुपए निवेश के प्रस्ताव फाइनल हुए हैं. आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के साथ अशोक लीलैंड कंपनी का 600 करोड़ रुपये का करार भी हुआ है. टेक्सटाइल और गारमेंट्स स्किल ट्रेनिंग सेंटर का हब बनेगा. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि निवेश आने के बाद 6,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. अभी तक केवल गोला बारूद और तोप बनाई जाती थीं अब जबलपुर में सेना के उपयोग में आने वाले इंजन और टैंक का भी निर्माण होगा. टेक्सटाइल ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जाएगा. मध्य प्रदेश की 265 इकाइयों को 340 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. वहीं 69 इकाइयों का लोकार्पण किया गया. 265 इकाइयों में 1876 करोड़ का निवेश होगा. इन 69 इकाइयों में 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा. 12 स्टार्टअप्स को 1 करोड़ रुपए की राशि दी गई.
जबलपुर में रक्षा क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं. इसलिए इस इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के बाद एक इन्वेस्टर मीट केवल रक्षा क्षेत्र में निवेश करने वाले लोगों के लिए आयोजित की जाएगी.